Breaking

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

Jokes

*मंदिर में*

Me: हे भगवान..मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो🙏🏼

भगवान : नारियल, केला और सेब नही लाए??

Me: भगवान..आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो ..!!😬😝😂

😄😄👆👆😄😄
Best Joke

इंसान:- भगवान लड़कियां
हमेशा प्यारी होती हैं पर
बीवी क्यों इतनी खतरनाक
होती है

भगवान:- क्योंकि लड़कियां
मै बनाता हूँ और उन्हें बीवी
तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या।
तुम ही झेलो😁😝😷😜
✊हल्ला बोल✊

एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई...

भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
.
मैडम 60.40 रूपये
.
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 55 रुपये लीटर दे रहा है

घोर_सन्नाटा
🐰🐻😜😜😜😜

Next...🙎हरियाणा की ताई 🙎

एक बार एक मुकदमे में ताई गवाह बना दी गई।

ताई कोर्ट में जा कर खड़ी हो गई,

दोनो वकील भी ताई के गाँव के ही थे !

पहला वकील बोला= " ताई तू मन्ने जाणे स ?

ताई बोली= हाँ भाई तू रामफूल का छोरा है ना,

तेरा बापु घणा सूधा आदमी था ।

 पर तू निकम्मा एक नम्बर का झूठा।

झूठ, बोल बोल कर के तूं लोगां ने ठगै सै।

" झूठे गवाह " बना कर के तू केस जीते सै।

तेरे से तो सारे लोग परेशान है,

तेरी लुगाई भी परेशान हो कर के तन्ने छोड़ गै भाज गई।

वकील बेचारा चुप हो कर के देखने लगा ।

उसने सोचा मेरी तो घणी बेइज्जती हो गई अब तू दुसरे की और करा,

उस वकील ने थोडी देर में
दूसरे वकील की तरफ इशारा कर के,

पुछा="ताई"तू इसने जाणे सै के?

ताई बोली=" हाँ "

यो फुले काणे का छोरा सै ।

 इसके बापू ने निरे रूपिये खर्च करके इसे पढ़ाया पर इसने 'आंक ' नही सीखा ।

सारी उमर छोरियां के पीछै हांडे गया ।

इसका चक्कर तेरी बहू से भी था !

(कोर्ट में बैठी जनता हांसण लाग गी )

जज बोला :- "आर्डर आर्डर"।

और दोनो वकीलों को अपने चेम्बर में बुलाया।

जज बोला=अगर तुम दोनो वकीलों में से किसी ने भी इस ताई से यो पूछा के,

" इस जज न जाणे से "

तो मैं थारे गोली मरवा दूँगा.
😂😂😂😂😂

Next...सास- दुल्हे से

बाराती इतनी ख़ुशी में पागलो की तरह
क्यों नाच रहे है,
.
.
.
दूल्हा- क्योंकि मैंने उनको बोला है,
दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चुका
दूंगा......😂😂✌💃😭🍷🍸

Next...एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी

एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो?

भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हें

चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?

भेंस : ये भारत हें भाई !
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि
“मैं हाथी नही भेंस हूँ ”

OMG यह सुन भैंस  के साथ चूहा भी भागने लगा

Next...संता लंगर की लाइन में लगा :- चार रोटी दे दो।

सेवादार :- वीर जी सब्जी वी ले लो

संता :- नहीं - नहीं बस रोटी लेनी है, घर मीट बनाया है ... 😳😡


😁 😝 दे थप्पड़ ते थप्पड़ 😜😜

Next..सवेरे सवेरे ज्योतिषी ने पकड़ लिया..

बोला बच्चा निकाल 500,,
तेरे भाग्य खुलने वाले है..

करोड़ पती बाप की एकलौती बेटी से तेरी शादी होने वाली है..

:~ मैं बोला 1000 लेले..
पर ये बता घर में 2बच्चे और 1 बीबी है.. ऊनका क्या करूँ..😳😁😜😜😜😜

Next...कमीनापन आज कल इतना हो गया है
की
लोग मंदिर में चप्पल भी ऐसी जगह उतारते हैं


जहाँ से भगवान भी दिखे और चप्पल भी।
😂😂😂😝😝😝😝✋✋

Next...अगर किसी बंदे को जमीन पर गिरे हुए पैसे मिल जाएं
.
.
.
.
.तो वह बंदा अगले एक महीने तक नीचे देखकर चलता है़😜😜😜😂😂😂☺☺

Next...अब तसल्ली है !!
PM भी सिंगल..
CM भी सिंगल..
और बाबा रामदेव भी सिंगल !!

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूँढ रही है,
जिसने कहा था...
'हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है'
😂😜😝😛😛😅😇

Next...👰 शादी के एक फंक्‍शन में एक लड़का एक लड़की से बोला- आप डांस करोंगी

लड़की शर्मा कर बोली- जी हां ।

लड़का प्‍यार से- तो फिर आपकी कुर्सी में ले जाऊ ।😃😃😃😬😳😝😂

Next...साला इतना ज़ोर से
हिचकी आ रही है,

जैसे कोई जान से
मारने के लिए याद कर रहा है

*कौन_है_बे😡*

😀😜😛

Next...बचपन के cricket के रुल्स 😀😆
.
आठ ईंटो की विकेट होगी 😁
.
पहली try ball होगी 😁
.
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,वो खुद वापस लेके आयेगा....  😁
.
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगा.... 😋
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 😍😍
.
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…😎
.
जो बीच मे गेम छोरेगा,उसे कल नही खिलायेंगे.. 😗
.
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,नही तो खरीद कर देगा…  😍
.
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे, उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂
.
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝
.
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…😌
.
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…😁😍
.
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 😛
.
कीपर अगर आगे से बॉल पकरा तो out नही होगी,no ball मिलेगा.. 😜
.
बैटिंग नही आई तो fielding नही… 😏
.
तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..😄😂😂
.
अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .😄
.
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है, पारी नही कटेगी… 😃
.
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा..  😁
.
आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा
तभी आउट मना जायेगा
।।    ।।।।।।।

MISS MY बचपन 😅
.
कुछ याद आया है

Next..कुछ लोगो की बाईक तो इतनी आवाज़ करती है कि....
.
.
.
ऊपर से प्लेन का पायलट भी नीचे झाँककर देखता है कि.....
"साला जमीन पे कौन सा जहाज जा रहा है?
😝 😝 😂 😂 😜 😜

Next..*लड़की* - कल मेरी शादी हैं, आओगे क्या ..??

*एडमिन* - पगली हम 20-20 km तक भंडारे नहीं छोड़ते, तू तो पड़ोसन हैं अपनी ।
😂😝😘😝😍😘😜😜😂😂

Next...लड़का- जितना आपकी बेटी 1 साल मे उडाती है😁😁
1 दिन मे मेरी गाडी उतना तेल खाती है 😎
...
लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाडी चलाता है बे😣😣
...
लड़का- रेलगाड़ी😂😂😜😜

Next....मै मंदीर गया था एक बाबा ने कहा दस रूपये दे
दे
.
मैने दस रूपये नीकाल कर दिया .
बाबा ने कहा मे खुश हूआ माँग क्या मागता है
.
मैने कहा मेरे पैसे वापस दे😋
.
😋😝बाबा बेहोश

Next...

साइंस कहती है,
पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं....
.
.
.
पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद उनकी डेड बॉडीज़ तो पानी में ही रह जाती हैं।
स्टुपिड साइंस
कसम से, बचपन से जीनियस हूं....
लेकिन कभी घमंड नहीं किया....

Next...बेटा: आज भी लौकी की सब्जी? मै होटल जा रहा हूँ खाना खाने... 😪
बाप : मेरे जूते कहा हैं? ला तो जरा... 😣
.
बेटा: पापा मै तो मजाक कर रहा था.
वैसे भी लौकी की सब्जी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है. 😧 🙏 😁
.
बाप: हरामखोर ज्यादा ज्ञान मत झाड़! जूते ला चुपचाप, मै भी तेरे साथ चलूंगा
😂 😂 😂 😂 😂 😂



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें